मंगलवार, 16 दिसंबर 2008
प्रदेश मे सार्वजानिक वितरण प्रणाली ठप्प :राजनीतिक फायदे के लिए सा वि प्र का दोहन
प्रदेश मे सार्वजानिक वितरण प्रणाली पूर्णत ठप्प हो गई है जिस तरह से उचित मूल्य दुकानों को राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश मे नीतिया बनी गई उससे वह दिन दूर नही जब पुरी व्यवस्था ही ठप्प हो जाए, कभी नामा तो कभी तेल या कई रंग बिरंगे कार्ड से लोगो को लुभाने के लिए प्रदेश मे प्रयोग किए गए किंतु आज इन दुकानों मे पड़े हुए तेल ग्रहको का बाट जो रहे है फिर भी सरकार जबरिया बिना मांग के भी दुकानों को माल दिए जा रही है प्रदेश मे जिस तरह से बी पी एल परिवारों की संख्या बधाई जा रही वह भी चिंतनीय है राजनितिक फायदों के लिए अनाप शनाप कार्ड बातें गए है ओउर मिट्टीतेल से वाहन चलाये जा रहे.
सदस्यता लें संदेश [Atom]