मंगलवार, 29 अप्रैल 2008

राहुल जी की छत्तीसगढ़ यात्रा

राहुल जी की प्रदेश की यात्रा
माननीय राहुल गांधी की परेद्श के सुदूर आदिवासी अंचल की यात्रा ने एक बार फिर इंदिरा जी अऔर् राजीव जी की यादे दिला गई ,असली भारत का चेहरा निसंदेह गाँवो मे बसता है ऑउर यह बात ही उन्हें पूरे भारत को जानने समझने उनकी तकलीफो को महसूस करने के लिए शायद प्रेरित किया ,भोले भले आदिवासियों के साथ रात गुजरना उनके खानपान को जानना उनके कमाई के साधन उनकी शासन की
योजनाओ तक पहुँच आदि सब बातो को उनके जानने की उत कुंठा यह साबित करती है की उनका दिल सवेद्नाओ से परिपूर्ण है तथा आज की अवसरवादी राजनीती से अलग कुछ करने का माद्दा रखते है ।
छात्तीसगद दिशा एवम दशाये
छत्तीसगढ़ की जनता यह जानती है कि किनके साथ उनका हित है । विगत वर्षो मे भ्रष्टाचार का जो तांडव चल रहा है वह कभी अऔर् नही दिखी थी । रक्षक ही जब भस्मासुर की तरह भक्षक बन जाए ,आम जनता को आश्वासन का लालीपोप दिखाते रहे ,नेता सिफ लेता रहे ,भर्ती की जगह नीलामी हो, चावल की जगह कंकड़ मिले ,वो भी तौल मे कम ,अपनी गलतियों को छुपाने के लिए केन्द्र पर दोष मढ़ते रहे , तो आम जनता की क्या दशा होगी यह आप समझ सकते है ।
कथनी अऔर् करनी मे क्या अन्तर होता है यह यहाँ की जनता अच्छी तरह समझ गई है। आदिवासियों को गाय देने की योजना हो या पादुका वितरण की , दाल भात केन्द्र का क्या हाल हुआ आप सबके निगाहों मे है ।

गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

राहुल जी का संदेश

हमारे देश के युवा नेता, माननीय राहुल जी देश के आम आदमी दलित शोषित आदिवासी और मध्यम वर्ग तक विकास का लाभ पहुचाने के लिए नव युवाओ को आगे आने के लिए अपनी शक्ति उर्जा देश हित मे लगाने केलिए देहली मे दस दिवसीय शिविर का आयोजन करवा कर हमे एक नई दिशा प्रदान की ।
हम दुर्ग जिले मे युवाओ को संगठित कर शिविर मे प्राप्त दिशा निर्देश ,संदेश को आम आदमी तक समस्त युवा कार्यकर्ताओ तक पहुचाने का बीडा उठाते है,ओंर संकल्प करते है कि काग्रेस की नीतियों को ,आम आदमी तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगे ।
अवाम की खातिर हम उन मसलों के लिए ,जो देश राज्य शहर गाँव से संबधित हो ,जिनके हक़ मे सरकार को फिक्रमंद होना चाहिए ,आवाज उठाने को तत्पर रहेगे । चाहे खेती किसानी की बात हो या रोजी मजदूरी की , सभी वर्गों को उनका हक़ मिलना ही चाहिए , हम इसके लिए लड़ते आए है और लड़ते रहेगे ।
शहर की समस्याओ चाहे नाली निर्माण हो या धूल भरी सडको के खिलाफ संघर्ष ,हमे शहर की जनता का समर्थन मिलता रहा है ।
गरीबो के राशन , रोजगार गारंटी योजना ,महिलाओ बच्चो के लिए केन्द्र की योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राही ही मिले यह सब हम सबको मिल कर देखना होगा ।
किसानों की तकलीफो का निराकरण के लिए केन्द्र शासन ने कर्ज माफी की है उन्नत कृषि के लिए जरुरी है कि किसानों को समय पर सुविधा मिलेउनके फसल का उचित मूल्य मिले ।
नवा अंजोरी आगे ,नवा बिहनिया कस लागे ,

कर्जा किसान के माफ़ होगे ,
मुरझाये चेहरा हरियागे

देवलाल ठाकुर
अध्यक्ष ,शहर युवा कांग्रेस ,दुर्ग

This page is powered by Blogger. Isn't yours?

सदस्यता लें संदेश [Atom]