शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

दुर्ग प्रधान डाक घर मे अव्यवस्था का आलम: जनता परेशान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले मे स्थित प्रधान डाक घर अव्यवस्था की गिरफ्त मे है। किसी समय पोस्ट आफिस की साख ऐसी थी की लोग डाकिया को अपने रूपये पैसे जमा कराने हेतु दे दिया करते थे , लोग बेसब्री से डाकिया के आने का इन्तजार करते थे किंतु आज स्थिति अत्यंत भयावाह है पोस्ट आफिस मे आपके द्वारा जमा किए गए पैसे भी सुरक्षित है अथवा नही आप कुछ कह नही सकते । दुर्ग के प्रधान डाक घर मे आए दिन आम जनता के साथ दुर्व्यवहार यंहा के कर्मचारियों द्वारा किया जाना आम बात हो गई है , विभिन्न पदों के लिए बेरोजगार युवा बड़ी संख्या मे आवेदन भेजते है लेकिन समय पर डाक नही मिलने के कारण कई अभ्यर्थी भर्ती के अवसरों से वंचित हो जाते है , हलाकि अब डाक घरो मे कंप्यूटर की सुविधा भी दे दी गई है किंतु काम करने की गति उनकी पहले से भी कम हो गई है घंटो लोगो को लाइन मे खडा करके रखते है ओउर बाद मे कभी लंच का टाइम तो कभी अवकाश का टाइम का बहाना करके लोगो को परेशान करते है , आख़िर लोग थक हार कर निजी कोरियर कम्पनी की सेवा लेना पसंद करते है । कंही इन सब कारणों के पीछे निजी कम्पनियों को फायदा पहुचने की तो नही है ? लोगो मे डाकघर के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है डाक घर जिला कार्यालय के नजदीक होने के कारन दूर दराज से आए ग्रामीण भी घंटो कतार मे खड़े दिख जाते है डाकघर के कर्मचारी बड़ी हिकारत के साथ अह्सहानुभुती पूर्वक व्यवहार करते है । डाक घर की साख कितनी कम हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लोगो मे डाकघरों की जमा योजनाओ के प्रति भी विश्वास नही रहा है और प्रतिवर्ष जमा के आंकडे कम से कम होते जा रहे है , चाहे वह nsc हो या rd या beema सभी मे लोग दूर होते जा रहे है ।

गुरुवार, 18 सितंबर 2008

किसान भाइयो के लिये संसद मे आवाज SHRI MOTILAL VORAMember of Parliament(Rajya Sabha)

SHRI MOTILAL VORA Member of Parliament(Rajya Sabha)
pl visit http://youthcongresschhattisgarh.blogspot.com/
QUESTION DETAILS GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF CHEMICALS AND FERTILIZERS
DEPARTMENT OF FERTILIZERS
RAJYA SABHA
STARRED QUESTION NO 641
TO BE ANSWERED ON 10.05.2002
NON AVAILABILITY OF UREA .


641. SHRI DIPANKAR MUKHERJEE


Will the Minister of CHEMICALS AND FERTILIZERS be pleased to state:-


(a) whether Government’s attention has been drawn to the news- item titled, “more fertilizer units should be closed”, appearing in the Statesman dated 14th April, 2002;

(b) if so, whether Government are taking into consideration the absence of any urea producing unit in West Bengal and Bihar, after the proposed closure of Haldia, Durgapur, Barauni and Jharkhand;

(c) if so, the impact of non-availability of Urea in those States, after the proposed removal of administrative pricing system of Urea and ECA; and

(d) the steps taken by Government to have green field or brown field urea producing units in these States?


ANSWER


THE MINISTER OF CHEMICALS AND FERTILIZERS

(SHRI SUKHDEV SINGH DHINDSA)


(a) to (d) : A statement is laid on the Table of the House. Statement referred to in reply to parts (a) to (d) of the Rajya Sabha Starred Question No.641to be answered on 10.5.2002

(a) Yes, Sir.

(b) Yes, Sir. A Group of Ministers (GOM) has been constituted in June, 2001 to examine the comprehensive rehabilitation/restructuring proposals of the four sick fertilizer Public Sector Undertakings (PSUs) of Hindustan Fertilizer Corporation Ltd. (HFC), Fertilizer Corporation of India Ltd.(FCI), Projects & Development India Ltd. (PDIL) and Pyrites, Phosphates & Chemicals Ltd. (PPCL), based on their unit-wise techno-economic viability. GOM’s recommendations are to be submitted to the competent authority in the Government.

(c) : There is no proposal at present for immediate removal of distribution control on urea.

(d) : There is no decision on any fresh investment for a new unit under public/cooperative sector. Setting up of fertilizer plants in the private sector is not subject to any licensing requirements.

शनिवार, 6 सितंबर 2008

लोकतंत्र मे विरोध जायज पर परमाणु करार विवाद बार बार क्यों

भाजपा द्वारा संसद मे अविश्वास प्रस्ताव मे मात खाने के बावजूद बार बार परमाणु करार का विवाद खड़ा करना राष्ट्रीय हितों को अनदेखी कर मात्र विरोध की राजनीती का एक हिस्सा बनता जा रहा है भारतीय वैज्ञानिको का भी मत परमाणु करार के पक्ष मे होने केबावजूद यह विरोध की राजनीती भाजपा का चुनावी पैतरा मात्र हो गया लगता है,

गुरुवार, 4 सितंबर 2008

रमन सिंह जी का चुनाव क्षेत्र .....

रमन सिंह जी हमारे प्रदेश के मुखिया जी आख़िर कों से चुनाव क्षेत्रा से चुनाव लड़ने जा रहे या लड़ने ही नही जा रहे ? इस बात का लोग कयास लगाये जा रहे ?लेकिन लोग यह मानकर चल रहे की वे डोंगरगांव क्षेत्र जन्हा के विधायक है वे ,से शायद ही लड़े...क्यो? आख़िर क्यो नही लड़ना चाहते ? इस बात का जवाब शायद डोंगरगांव की जनता जानती है या स्वयम वंहा के विधायक माननीय रमन सिंह जी .... कभी kavardhaa के विधायक chune

रमन सिंह जी का चुनाव क्षेत्र .....


This page is powered by Blogger. Isn't yours?

सदस्यता लें संदेश [Atom]