मंगलवार, 10 जून 2008

पेट्रोल डीजल मूल्य वृध्दि

पेट्रोल एवम डीजल के मूल्य वृध्दि के करण पुरा देश चिंतित दिखायी दे रहा है,बढ़ती मंहगाई मे इस व्र्ध्दी से आम जन खासे चिंतित नजर आ रहे,निश्चय ही आम लोगो का बजट इससे प्रभावित होगा,पेट्रोल और डीजल हमारे देश मे सब्सीडी के कारण ही आम लोगो की पहंच के अन्दर है वरना आयातित मूल्य पर ना जाने क्या हालत होगी,पेट्रोल देशो द्वारा पेटोलियम उत्पादों की मूल्य वृध्दि करके मुनाफा कमाने की होड़ ने सभी देशो को चिंतित कर दिया है,अभी जैव इंधन का विकास इतना नही हुआ है कि पुरी मांग की पूर्ति उससे कर दिया जाए,इस व्र्ध्दी से एनी सामग्रियों का दाम भी बढेगा और पेट्रोलियम उत्पादन करता देशो को जो किपेट्रोल के अलावा अन्य जिंसों के आयत पर ही निर्भर है ,को ऊँचे दामो पर खाद्य और अन्य वस्तुए खरीदनी होगी ,कुल मिलाकर हिसाब बराबर हो जाएगा पर इस असंतुलन से गरीब इंसानों को मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा जो सोचनीय है,
टिप्पणियाँ: एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]





<< मुख्यपृष्ठ

This page is powered by Blogger. Isn't yours?

सदस्यता लें संदेश [Atom]