गुरुवार, 5 जून 2008
शिक्षा कर्मी भर्ती :मायूस चेहरे
बड़े जोरशोर से शिक्षा कर्मी भर्ती की परिक्षा का रिजल्ट आया ,बेरोजगार युवा युवतिया हजारो की भीड़ मे नेट मे नाम तलाशते रहे ,लेकिन उनका रेंक देख के मायूस होते जा रहे ,भर्ती परीक्षा को भी सरकार यदि आय का स्रोत मानकर भरी भरकम फीस उगाही करे और अंत मे आवेदक के हाथो सिर्फ़ मार्क सीट मिले और चयन सिर्फ़ २ - ४ का हो तो उनका मायूस होना जायज ही है ,क्या सरकार को वर्गवार इतनी फीस अलग अलग लेनी चाहिए की बेरोजगारों को फार्म भरने से पूर्व सोचना पड़े?
रायपुर मे एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो फर्जी बी एड एवम दी एड की अन्क्सुची थोक मे बेच रहा है,
सदस्यता लें संदेश [Atom]