शनिवार, 31 मई 2008

शिक्षा कर्मी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

छत्तीसगढ़ शिक्षा भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित -
छत्तीसगढ़ व्यासायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षा कर्मी भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए । उक्त परीक्षा मे छ ग के लाखो परीक्षार्थी ने भाग लिए थे ,अभी सिर्फ़ मेरिट लिस्ट केटेगरी वार एवम जिलेवार घोषित किया गया है , अब देखना यह है कि भर्ती निष्पक्ष की जाती है अथवा डीएड ,बी एड ,के नाम से मेरिट लिस्ट मे हेर फेर किया जाता है क्योकि अभी परिणाम मे यह स्पष्ट नही हो रहा है। दुसरी बात यह भर्ती जनपद वार जिलेवार की जानी है जिससे पुनः पुरानी स्थिति बन सकती है जिसमे अभ्यर्थियों को दस्तावेजों एवम अन्क्सुचियो की जांच आदि तथा डी एड बी एड के नाम से आगे पीछे कर हेरा फेरी की जा सकती है , ग्रामीण क्षेत्रो मे कई दलाल किस्म के व्यक्ति अभ्यर्थियों से वसूली कर रहे ऐसी अफवाहे भी जोरो सी थी ,अब देखना यह है कि आगे नियुक्ति कितनी पक्सफ़ होती है या ये भी भ्र्स्ताचार की भेंट चढ़ जायेगी । परिणाम www.cgvyapam.in पर देखी जा सकती है ।
टिप्पणियाँ: एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]





<< मुख्यपृष्ठ

This page is powered by Blogger. Isn't yours?

सदस्यता लें संदेश [Atom]