मंगलवार, 27 मई 2008

रोजगार कब ओर कैसे

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
रोजगार मिलेगा ?क्यो नही ?छत्तीसगढ़ मे इन दिनों रोज अखबारों मे कोई न कोई विज्ञापन दिखायी देते है ,भले ही यहाँ की पी एस सी बदनाम हो चुकी हो ,भर्ती पर घोटालों के आरोप लग रहे हो , पर यहाँ की सरकार इन सबके बावजूद भर्ती पर तुली हुई है ? क्यो मालूम है ? क्योकि इसी बहाने वह बेरोजगारों को लुभाना चाह रही , दुसरे इससे अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लोगो को काम मिल जा रहा , जो आगामी चुनाव मे काम आयेंगे ? है न यही बात ?
टिप्पणियाँ:
देवलाल जी यदि आप प्रश्नवाचक चिह्न के पहले खाली स्थान न छोड़ें तो अच्छा होगा -
कैसे ? ऐसे? दूसरी तरह सही है। यह बात अर्धविराम पर भी लागू होती है, और पूर्णविराम पर भी।

क्यो - क्यों
दुसरे - दूसरे
लोगो - लोगों

पर मुझे लगता है कि सरकारी नौकरी पर निर्भर रहना ही गलत है।
 
हिन्दी ब्लॉगजगत में आप का स्वागत है।
कृपया अपने टिप्पणी फार्म पर से वर्ड वेरिफिकेशन हटाएँ इस से टिप्पणी करने वाले को बहुत समस्या होती है और समय भी अधिक लगता है। इस के लिए आप अपने डैशबोर्ड में जा कर कमेंटस् में जाएँ और वहाँ वर्ड वेरिफिकेशन पर जा कर उसे नो कर दें।
धन्यवाद्
वर्ड वेरिफिकेशन हटा देने पर मुलाकात होगी।
 
thanks for youer comments,
 
आपका संदेश मिला,पढ़कर खुशी हुई,कृपया समय समय पर मार्गदर्शन करते रहेगे,मैं आपका आभारी रहूगा
देवलाल ठाकुर, दुर्ग छ.ग
http://durg-chhattisgarh.blogspot.com
 
एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]





<< मुख्यपृष्ठ

This page is powered by Blogger. Isn't yours?

सदस्यता लें संदेश [Atom]